राजस्थान ( Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट ने न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री जेसिका अर्डन (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) के बहाने गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेसिंडा ने अपनी पब्लिक रेटिंग कम होने के बाद इस्तीफे की घोषणा कर दी. उनसे हमें सीखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-Wrestlers Protest: IOA का बड़ा फैसला, WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच करेगी कमेटी
जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि बड़ों को युवाओं को मौका देना चाहिए. उन्हें युवा पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए. गहलोत का नाम लिए बिना पायलट ने कहा कि परवरिश ऐसी होनी चाहिए कि आप दूसरों को सम्मान दें. जब आप दूसरों को सम्मान देते हैं, तभी आपको सम्मान मिलता है.