Sachin Pilot ends day-long fast: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन खत्म हो गया. अनशन के बाद सचिन पायलट ने कहा, "मैंने सिर्फ करप्शन (Corruption) पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था. अगर कोई बात संगठन की होती, तो मैं संगठन से बात करता. साल भर से मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमारा संघर्ष जारी रहेगा."
सचिन पायलट ने अपने धरनास्थल पर लगे पोस्टरों में न राहुल-सोनिया (Rahul-Sonia) का फोटो लगाया गया, ना ही कांग्रेस का चिह्न. पोस्टर पर सिर्फ महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई. उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया. रंधावा ने पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी बताया था.
यहां भी क्लिक करें: Amit Shah on Rahul: ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा, असम में राहुल पर शाह का वार