Sachin Pilot fact checks Amit Malviya: आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के उस दावे का खंडन किया है जिसमें मालवीय ने कहा था कि उनके पिता राजेश पायलट ने साल 1966 में भारतीय वायुसेना के पायलट के तौर पर मिज़ोरम में बम बरसाए थे.
अमित मालवीय ने एक टीवी न्यूज चैनल की क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया था, “5 मार्च, 1966 को राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के वे प्लेन उड़ा रहे थे जिन्होंने मिज़ोरम की राजधानी आईज़ोल पर बम बरसाए थे. बाद में दोनों कांग्रेस के मंत्री बन गए और फिर इंदिरा गांधी ने देश के नागरिकों पर एयरस्ट्राइक करने वालों को राजनीति में जगह देकर सम्मानित किया था.”
सचिन पायलट ने अमित मालवीय के दावों का पुरजोर खंडन करते हुए ट्वीट किया ''बेशक मेरे पिता भारतीय वायुसेना के पायलट थे और उन्होंने बम गिराए थे, लेकिन आपने जो फैक्ट दिए हैं वे गलत हैं.''
उन्होंने लिखा, ''आपके पास गलत तारीखें, गलत तथ्य हैं… हां, भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे, लेकिन उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर हमला किया था, न कि 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम पर जैसा कि आप दावा कर रहे हैं. उन्हें (राजेश पायलट) 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था.''
सचिन पायलट ने अपने ट्वीट के साथ एक सर्टिफिकेट भी पोस्ट किया और लिखा,''हां, 80 के दशक में एक नेता के रूप में मेरे पिता ने मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थायी शांति संधि में अहम भूमिका ज़रूर निभाई थी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिन्द.''