राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में वीरांगनाओं को लेकर जिस तरह का माहौल बन गया है, उससे एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बिना नाम लिए अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़े: लालू परिवार पर CBI- ED एक्शन पर बोले सीएम नीतीश, 5 साल पहले की जांच में क्या हुआ?
'शहीद का परिवार देश की संपत्ति'
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सरकार और प्रशासन को कई नसीहते दीं और कहा कि 'देश में जवानों के परिवार ही नहीं शहीदों(Martyrs) की वीरांगनाएं और उनके परिवार भी देश की संपत्ति हैं. उनका कहना है कि जो मांगे थीं उन मांगों को संवेदनशीलता से हम सुनते. उनको मानना नहीं मानना वो अलग बात है, लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, जो टीवी में दिखा, वो असहनीय था. जिस व्यक्ति ने भी इस तरह की कार्रवाई की है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. देश में ऐसा मैसेज नहीं जाना चाहिए कि हम वीरांगनाओं की बात नहीं सुन सकते हैं. किसी भी व्यक्ति को अपना इगों सामने नहीं लाना चाहिए.
ये भी देखे: जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को CBI का समन