Sachin Pilot on corruption: राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने की धमकी दी है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर कई सवाल खड़े किए. सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर पिछली वसुंधरा राजे सरकार के समय सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों पर कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो चिट्ठियां लिखी हैं और कहा है कि हमने और आपने जो आरोप लगाए थे, उनकी जांच करवाइए, मगर कुछ नहीं हुआ.
पायलट ने आगे कहा कि चुनाव को 6-7 महीने बचे हैं, ऐसे में विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है, यह साबित करने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी. ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.'
सचिन पायलट ने कहा कि जनता से किए गए वादों पर खरा नहीं उतरने से वे काफी आहत हैं. इसी कारण वे 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठेंगे.