Sachin Pilot on Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच तकरार की खबरें नई नहीं हैं. अब सरकार गिराने को लेकर गहलोत के हालिया बयान पर पायलट ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच BJP की अहम बैठक...अपने विधायकों को दिया निर्देश
सचिन पायलट ने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में नाकारा, निकम्मा (useless,) जैसी बहुत सारी बातें कही हैं, लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) जी अनुभवी हैं, बुजुर्ग हैं और पिता तुल्य हैं, वो कभी कुछ बोल देते हैं तो मैं उसे अन्यथा नहीं लेता. मेरा पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को वापस लाना है. अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में क्षेत्रवासियों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने ये बातें कही.
दरअसल, शनिवार को अशोक गहलोत ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पायलट ने उनकी सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा था, सीएम गहलोत के बाद गहलोत की कैबिनेट में मंत्री शांति धारीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री ने सही कहा है और हमने तो देखा भी है. अब इन्हीं के बयानों पर पायलट ने निशाना साधा है.
इसके अलावा पायलट ने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने उनके धैर्य की तारीफ की है. अगर उनके जैसा नेता मेरे धैर्य की तारीफ करता है, तो किसी और को भी उनके बयान को अलग नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि शेखावत ने हाल ही में चौमूं में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2020 में पायलट से चूक हो गई. अगर पायलट मध्य प्रदेश के विधायकों जैसा फैसला लेते तो राजस्थान के 13 जिलों के लोग प्यासे नहीं होते.