कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट के नई सियासी ऐलान पर ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है, हालांकि रविवार को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा में उन्होने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर वार किया. सचिन पायलट ने कहा कि मेरी लड़ाई करप्शन के खिलाफ है. पिताजी ने भी हमेशा नौजवानों के लिए काम किया था. उनके लिए जनहित के मामले सर्वोपरि होते थे. मैं पिता को अपना आदर्श मानता हूं और उनकी ही तरह अपने स्वाभिमान और आदर्शों से कभी समझौता नहीं करूंगा. पायलट ने कहा कि मेरी राजनीतिक सोच स्पष्ट है, लेकिन भविष्य में निराशा दिखती है. इसलिए अब काम करने का मन नहीं करता.
ये भी पढ़े:'अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम यहां फिर इकट्ठा हुए हैं', रामलीला मैदान में गरजे केजरीवाल
सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि जब खदानें आवंटित की गईं तो पकड़ में आने के बाद उन्हें रद्द कर दिया गया . सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर जुबानी तौर पर सियासी निशाना लगाते हुए कहा, हर गलती सजा मांगती है. पायलट ने कहा कि सरकार में मुझे काम करने का मौका मिला. मैं हमेशा दूसरों को सम्मान देता हूं. हमारे राज में कोई कमी है तो दोष देने के बजाय खुद को बेहतर कदम उठाने चाहिए