राजस्थान (Rajasthan) में इसी साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections)को लेकर अभी से गहमागहमी तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक बार फिर विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के खेमे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा दी है.
ये भी देखे:चीन सीमा पर मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
राजस्थान पर फैसला जल्द होना चाहिए
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- 'अनुशासन और पार्टी के रुख का अनुपालन सभी के लिए समान है, व्यक्ति बड़ा हो या छोटा.' पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान पर फैसला जल्द किया जाना चाहिए ताकि चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़े: इस साल गेहूं की होगी रिकॉर्ड पैदावार, आटा भी होगा सस्ता, जानिए होगा कितना फायदा ?