BJP कार्यकर्ता और नेता अब केसरिया टोपी पहनकर निकलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अहमबदाबाद में रोड शो के दौरान ये टोपी पहनी थी. अब उसी स्टाइल की टोपी भाजपा अपने सभी सांसदों तक पहुंचा रही है. लोकसभा और राज्य सभा के सभी सांसदों तक इस भगवा टोपी को पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा संसदीय दल के कार्यालय को दी गई है. आने वाले दिनों में यही टोपी भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान बनेगी.
लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर BJP के 400 सांसद हैं और सभी को ये टोपी और साथ में एक किट पहुंचाई जा रही है. इस किट में बीजेपी के निशान वाली पांच टोपियों के अलावा पोषक शक्ति बढ़ाने वाले चॉकलेट हैं. माना जा रहा है कि भाजपा सांसद सार्वजनिक तौर पर ये टोपी लगाएंगे.
भाजपा के चुनाव निशान वाली यह खास टोपी गुजरात भाजपा ने तैयार की है. इसका डिजाइन उत्तराखंड की टोपी और ब्रह्मकमल से लिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में पहना था. इसके जरिए मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने की शुरुआत की है.