UP Elections 2022: अयोध्या (Ayodhya) में एक सरकारी आवास का बोर्ड क्या बदला, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. ये सरकारी आवास डीएम का था जिसका बोर्ड बदला गया. बोर्ड का रंग पहले भगवा रंग का था, जिसे हरे रंग का कर दिया गया. इसकी फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War:रूस ने यूक्रेन के साथ वॉर में भारत के स्टैंड की तारीफ की, कही ये बात
नमिता नाम की यूजर ने लिखा- अचानक ही अयोध्या के डीएम ने अपने घर की नेमप्लेट को ग्रीन कर दिया. ब्यूरोक्रेसी को भी बदलाव का अंदाजा लग गया.
अमित ने लिखा कि रंग बदलने वाले अधिकारी अब जान गए हैं, सरकार बदलने वाली हैं. ऐसे ही तमाम यूजर्स ने कई कॉमेंट्स किए. हालांकि, इस बारे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की कलर नीति के तहत ही बोर्ड का रंग बदला गया है.