Delhi Girl Murder: राजधानी में नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, और उनमें पुलिस का कोई डर ही नहीं है. सोमवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा "दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है."
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील की है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी में साहिल नाम के एक युवक ने 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल (Sahil) ने साक्षी (Sakshi Murder) को रास्ते में रोककर उसपर चाकू से 20 वार किए. इसके बाद उसको पत्थर से कुचला दिया.