भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने समलैंगिक विवाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. NDTV से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि समलैंगिक सेक्स सही है, लेकिन समलैंगिक विवाह (Same sex marriage) नहीं. उन्होंने कहा कि, "किसी भी कानून को देश की परंपराओं और संस्कृतियों (traditions and cultures) के अनुरूप होना चाहिए. हमें यह आंकलन करना चाहिए कि भारतीय समाज क्या है और क्या लोग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं ?"
इससे पहले सुशील मोदी ने सोमवार को संसद में भी समलैंगिक विवाह का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के दो जज बैठकर फैसला नहीं कर सकते हैं.