तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म’ पर दिए गए बयान की वजह से उन्हें धमकी मिली है. ये धमकी अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के मुख्य पुजारी परमहंस आचार्य ने दी. पुजारी परमहंस आचार्य ने कहा कि जो भी उदयनिधि का सिर काटकर लाएगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का ईनाम दूंगा.
अगर किसी ने उसे नहीं मारा तो मैं मार दूंगा. इस धमकी के बाद उदयनिधि स्टालिन ने भी पलटवार किया और कहा कि परमहंस आचार्य ने मेरा सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है लेकिन मेरे सिर पर कंघी करने के लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है.
मालूम हो कि तमिल में चॉप या स्लाइस शब्द का मतलब बालों में कंघी करना भी होता है. उदयनिधि ने आगे कहा, "धमकी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है...मैं उस व्यक्ति का पोता हूं जिसने तमिलनाडु के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया. पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि ने पेरियार की ओर से शुरू किए गए तर्कवादी और ब्राह्मण विरोधी द्रविड़ आंदोलन का नेतृत्व किया था."