तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने DMK नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वो सनातन धर्म पर बहस करने से बचें और केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाएं. एमके स्टालिन ने कहा कि, "किसी न किसी केंद्रीय मंत्री ने हर दिन सनातन धर्म का इस्तेमाल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया है और हमारी पार्टी के नेताओं को बीजेपी की अपनी विफलताओं को छिपाने की इस चाल में नहीं फंसना है".
CM स्टालिन बोले कि, "ये तय है कि सनातन धर्म के मुद्दे से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में है क्योंकि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से सनातन धर्म की रक्षा करने की अपील की थी".
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हुआ था. वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA के कुछ नेताओं ने भी उदयनिधि स्टालिन के इस बयान से किनारा किया था.
BJP Applauds JAWAN: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की बीजेपी ने की जमकर तारीफ, जानिए क्या है वजह