Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिए तो बंगाल सरकार नाराज हो गई. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट में सीनियर लॉयर अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Sing) ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका रखी. हालांकि टॉप कोर्ट ने इस मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने वकील से इस मामले को पहले रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष उल्लेख करने को कहा.
पक्षपात करती हैं केंद्रीय एजेंसियां - ममता बनर्जी
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साफ तौर पर कहना है कि केंद्रीय एजेंसियां पक्षपात करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bengal: संदेशखाली मामले की जांच करेगी CBI, कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश