संदेशखाली मुद्दे पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने ममता सरकार पर निशाना साधा. भाजपा सांसद दिलीप घोष ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "हमारी एक ही मांग है कि संदेशखाली में जो घटना हुई है उसका प्रतिकार चाहिए...शाहजहां शेख और उसके साथियों को पकड़ना चाहिए लेकिन यहां की सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है."
बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि, दुर्भाग्य यह है कि यहां की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, वहां(संदेशखाली) की सांसद एक महिला हैं और सबसे प्रताड़ित भी महिलाएं हैं, देश में प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सबसे आगे रखा है और बंगाल में जहां महिलाएं हमेशा से आगे रही हैं... वहां सबसे ज्यादा प्रताड़ित महिलाएं हैं."
दिलीप घोष बोले कि, मुख्यमंत्री भी इसपर चुप हैं और जिसने यह सब किया है उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं." बता दें कि इससे पहले भी कई बीजेपी नेता संदेशखाली के मुद्दे पर ममता सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
UP Politics: गुड्डू जमाली ने छोड़ी BSP, थामा सपा का दामन...इन दिग्गजों के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव