राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)ने कहा है कि समाज के बंटवारे का फायदा दूसरों ने उठाया और इसीलिए देश पर आक्रमण हुए. यहां तक कि इसी वजह से बाहर देश से आए लोगों ने हमारे देश में राज किया. दरअसल, मोहन भागवत संत शिरोमणि रोहिदास(Saint Shiromani Rohidas) जयंती पर मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन पंडितों ने जो श्रेणी बनाई वो गलत था’
ये भी देखे:: भारत सरकार ने बैन किए 230 चीनी ऐप, भारतीय नागरिकों के निजी डेटा को था खतरा
इस कार्यक्रम में वो विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता. आपको समझना होगा. हमारी आजीविका का मतलब समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी होती है. जब हर काम समाज(Society) के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है. उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई वो गलत था.
ये भी देखे:बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते नजर आए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, वायरल हुआ Video