Sanjay Raut Arrest updates : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को आज कोर्ट में पेश करेगा. ईडी ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के घर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया, करीब 9 घंटे की पूछताछ बाद देर रात तकरीबन पौने एक बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा चलता रहा. आइए आपको बताते राउत की गिरफ्तारी पर किस नेता ने क्या कहा....
संजय राउत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष सरकार पर ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (बीजेपी) संसद को विपक्ष मुक्त चाहते हैं इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, लेकिन संजय राउत कानूनी तौर पर लड़ेंगे और उन्हें जो कुछ कहना है वो कहेंगे. ये सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई प्रॉपर्टी का मामला है तो उसके लिए कानून है और उसके तहत एक्शन लीजिए न कि उसके घर जाकर 6 घंटे पूछताछ करना ये सब उत्पीड़न है और विपक्ष को खत्म करने की बातें चल रही हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साज़िश के तहत उनकी गिरफ्तारी की है, इसको संसद में उठाऊंगी. बीजेपी का यह टूल्स है, जो बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलते है उनको चुप कराने के लिए. हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिंदे बीजेपी की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ रहे है. राज्यपाल दिन रात बरगलाते हैं. उनके खिलाफ बोलने वाले वक्ता को गिरफ्तार किया गया है. मैं सभापति से भी शिकायत करूंगी. बीजेपी विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: LPG Price cut: गैस सिलेंडरों पर मिली खुशखबरी, जानें अपने शहर का नया रेट