आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर सोमवार सुबह हुई ED की छापेमारी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, "विपक्ष के प्रमुख नेताओं पर 2024 यानी कि आम चुनाव तक छापेमारी जारी रहेगी."
संजय राउत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, "महाराष्ट्र में 10-12 लोगों के नामों की लिस्ट ED के पास है, ED के पास अजित पवार का केस था." संजय राउत बोले कि, "एकनाथ शिंदे पर ED का केस था, कई नेता जेल जाने वाले थे, क्या ED उनके पास जा रही है? जो विपक्ष में है उनके पास ED, CBI, IT जाती रहेगी। ये चलता रहेगा."
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ED की शिकंजा कसता ही जा रहा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापे मारी और उनकी गिरफ्तारी के बाद अब ED की टीम विधायक अमानतुल्लाह के घर छापेमारी करने पहुंची.
Shopian Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, इस हत्या में थे शामिल