शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर पलटवार किया है. संजय राउत ने कहा कि, "आज राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वो देश में कहीं से भी चुनाव लड़ें तो जीत जाएंगे".
संजय राउत कहा कि, "ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें". संजय राउत ने कहा कि, "चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का जो रवैया है वह सही नहीं है और ये लोग संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर संसद चलाते हैं".
बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज देते हुए कहा था कि, "अगर हिम्मत है तो वो वायनाड नहीं बल्कि हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें". AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसी दौरान कांग्रेस, सपा और आरजेडी पर भी निशाना साधा था.