मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी (ED) को दी गयी हिरासत (Custody) 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. उधर ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Varsa Raut) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इन सबके बीच ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Patra Chawl Land Scam Money Laundering Case) में बड़ा सुराग हाथ लगने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें: MP NEWS: स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के पास करोड़ों की संपत्ति, छापेमारी में मिले 85 लाख कैश
ईडी ने संजय राउत के घर से एक डायरी (Diary) हाथ लगने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि डायरी में कोडवर्ड (Code word) में पैसों के लेन-देन का जिक्र है. साथ ही कोडवर्ड में उन लोगों के नाम है, जिन्हें 1 करोड़ 17 लाख नकद दिए गए थे. हालांकि ये पैसे किसे और क्यों दिए गए थे. साथ ही कोड के साथ डायरी में दर्ज नामों का अर्थ क्या है. इस बारे में पूछताछ के दौरान संजय राउत और उनके करीबी ने कोई जबाव नहीं दिया. खास बात ये है कि ईडी ने इसी डायरी के आधार पर कोर्ट से राउत की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें: Kanpur Violence Case: सबूत ना होने पर 6 आरोपी कोर्ट से बरी, पुलिस जांच में पाए गए निर्दोष
बता दें कि ईडी ने 31 जुलाई को पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उनके घर की तलाशी भी ली गई. उनसे करीब 6 घंटे तक सवाल-जवाब भी किए गए. तलाशी के दौरान 1 करोड़ 17 लाख रुपये के लेखा दस्तावेज जब्त किए थे. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राउत की मुश्किलें और बढ़ सकती है.