Opposition Meet: बेंगलुरु में विपक्ष की हो रही बैठक पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Shiv Sena Uddhav Thackeray faction MP Sanjay Raut) ने कहा कि यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं, बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है. राउत ने कहा कि बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन मंगलवार सुबह वे बैठक में शामिल होंगे. मैं पूरे भरोसे के साथ कहता हूं हम सब एक हैं.
यह भी पढ़ें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में आज विपक्ष की बड़ी बैठक, मोदी सरकार के खिलाफ 26 पार्टियों का जमावड़ा
संजय राउत ने कहा कि पटना के बाद होने जा रही बेंगलुरु बैठक निर्णायक साबित होगी. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे इस बैठक में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अहम बैठक होनी है. इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों को उठाया जा सकता है.