जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) भी कदमताल करते दिखे. 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने को लेकर संजय राउत ने कहा कि मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं.
देश का माहौल बदल रहा है और मौजूदा वक्त में राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के तौर पर देखता हूं जो आवाज उठाना जानता है. संजय राउत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के समर्थन के लिए अपार जनसमर्थन मिल रहा है और लोगों को उनसे जुड़ने का गौरव प्राप्त हो रहा है. जम्मू कश्मीर के कठुआ में राहुल गांधी पहली बार जैकेट में नजर आए.