Patra Chawl scam: पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay raut) को 101 दिन बाद जमानत (Bail) मिल गई है. बुधवार को PMLA कोर्ट ने संजय राउत की जमानत मंजूर की. उन्हें 2 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें: Supreme court on fee hike: ट्यूशन फीस बढ़ोतरी पर 'सुप्रीम' फैसला, 'शिक्षा लाभ कमाने का जरिया नहीं'
हालांकि, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने जमानत पर स्टे की मांग की है. मामले की जांच कर रही ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था, और 8 दिन ईडी की कस्टडी में रंखने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस मामले में ईडी राउत की पत्नी, करीबियों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
पूरा मामला 1,039 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल जमीन घोटाला का है. जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके बाद ईडी ने संजय राउत के घर तलाशी में 11.5 लाख रुपये भी जब्त किए थे. साथ ही राउत की पत्नी और उनके करीबियों की 11.5 लाख रुपये भी जब्त किए थे.