शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने CM अरविंद केजरीवाल को ED का समन दिए जाने पर नाराजगी जताई है. संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाए जाएंगे.
" राउत बोले कि, "मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई." संजय राउत के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ़्तार किया गया है...TMC, शिवसेना, RJD, AAP या NCP हो, INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं."
वहीं अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन के बाद बीजेपी भी पूरी तरह से हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्य की जीत हमेशा होती है. उन्होंने दावा किया कि जब से यह शराब नीति का घोटाला आया था, बीजेपी पहले दिन से कह रही थी कि इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं.
ये भी देखें: 'केजरीवाल हैं घोटाले के सूत्रधार', दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का आरोप