Lok Sabha Polls: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दावा किया कि वह साल 2024 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर चुनाव लड़ेगी. संजय राउत ने कहा कि सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत जीरो से शुरू होनी है. उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी द्वारा जीती गई सीटों पर बाद में चर्चा की जाएगी.
हालांकि संजय राउत ने इस सवाल पर टिप्पणी नहीं कि कांग्रेस और एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना 23 सीट पर चुनाव लड़ेंगी क्योंकि हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ती है.
Parliament Breach: दिल्ली पुलिस को आरोपियों के जूते तैयार करने वाले की तलाश, यूपी पुलिस से मांगी मदद