Sanjay Raut: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है. उनका का कहना है, ''कल जब बीजेपी नेता पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे थे, उसी वक्त जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी मारे गए. वहां चुनाव नहीं हो रहे हैं, इसलिए यह केंद्र की जिम्मेदारी है'' सरकार जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करे.
उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ पीओके हासिल करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहा है.''
इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "ये बहुत बड़ा सदमा है. ये बर्बादी बहुत वक्त से चल रही है मुझे इसका अंत नहीं दिखता है. लड़ाई से अमन नहीं आता है बातचीत से आता है। जब से देश आजाद हुआ ये फसाद साथ है. इसका हल निकालना जरूरी है...मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं. वे दूसरे देश से भी हो सकते हैं.
रोज हमें इस खतरे का सामना करना पड़ता है, इसका खामियाजा केवल जनता को होता है. लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता. पाकिस्तान ने 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है. बातचीत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
Anantnag Encounter: 'शहादत वाले दिन बादशाह के लिए जश्न की महफिल थी' कांग्रेस ने किस पर कसा तंज ?