Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने अपने बेटे के जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर की है उन्होने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता की खुशी देखकर वो गदगद हैं. उन्होने कहा कि बाप-बेटे की इशारे-इशारे में बात हो गयी है और वो काफी खुश हैं. भीड़ को देखते हुए उन्होने कहा कि पार्टी के लोग काफी उत्साहित हैं
इससे पहले ढोल नगाड़ों की थाप और गुलाब के फूलों की बरसात के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का जेल से बाहर स्वागत किया गया. संजय सिंह 6 महीने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं. दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय सिंह को जमानत दी है.
संजय सिंह बुधवार रात जैसे ही जेल से बाह आए... उनके स्वागत में AAP कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर और ढोल बजाकर अपने नेता का स्वागत किया.
संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है... यह वक्त संघर्ष करने का है... हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे."
Sanjay Singh: AAP नेता संजय सिंह जेल से रिहा, कहा- ये संघर्ष करने का समय है