Sanjay Singh Arrest: राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. इस बीच अब विपक्ष अब केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है. इस कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)का बयान सामने आया है.
सच बोलेंगे, तो आपकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाएगा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कल पत्रकारों पर कार्रवाई हुई और आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को गिरफ़्तार किया गया. सच बोलेंगे, जनता की आवाज़ उठाएंगे तो वहां पर आपकी आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जाएगा. आने वाला दिन में इनका प्रयास होगा कि बिहार और झारखंड में भी छापेमारी की जाए.
मनोज झा बोले- जो डर गया वो मर गया
उघर, आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि उन्हें ईडी ने गिरफ्तार नहीं किया है, उन्हें बीजेपी की इकाई ने गिरफ्तार किया है, जिसमें ईडी-आईटी-सीबीआई शामिल है. काले दिन शुरू हो गए हैं.'' तानाशाही के इस दौर में, जो डर गया वो मर गया. तानाशाह खुद डरे हुए हैं. इस डर का जवाब जल्द ही दिया जाएगा."
ये भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- 'इंडिया' गठबंधन से डरी बीजेपी