Sanjay Singh Arrested: आप सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह (Sanjay Singh Father) ने मीडिया से कहा कि- मैंने संजय से कहा घबराना मत और ईडी को कहा गया है कि हमारे घर का हर सदस्य जांच में सहयोग करेगा. उन्होंने संजय सिंह को बेकसूर बताया. संजय सिंह के पिता ने कहा कि विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है. हम उसमें सहयोग कर रहे हैं.
वहीं, इससे पहले संजय सिंह ने पिता को जब घर के बाहर रोका गया था. जब उन्होंने बताया था कि- 'हमसे कहा गया कि बाहर बैठो, मैं यहां बैठ गया हूं.'
यहां भी क्लिक करें: Sanjay Singh Arrested: आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह से पूछताछ कर रही थी ED
वहीं संजय सिंह के पिता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बदले की कार्रवाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सिंह पर कार्रवाई हो रही है ये बदले की ही कार्रवाई है. संजय सिंह को बदली भावना के तहत ही सदन से निष्कासित किया गया. एक ही नहीं सदन के दोनों सेशन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने देना ये बदले की ही भावना है.