AAP नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जेल में बिताए अपने दिनों पर खुलकर बात की. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. संजय सिंह ने बताया, 'शुरूआत के 11 दिनों तक मुझे तकलीफ हुई लेकिन उसके बाद मेरे पास वही आधिकार थे जो सामान्य कैदियों के पास थे लेकिन शुरूआत के 11 दिनों तक मेरे पास वो अधिकार भी नहीं थे जो सामान्य कैदियों के पास थे.'
अपने वजन पर बोले संजय सिंह
अगर मेरा वजन बढ़ा है तो ये तो अच्छी बात है... भाजपा वाले AAP को अच्छा संदेश दे रहे हैं कि आम आदमी पार्टी वालों को मत छेड़ो. ये अगर जेल में जाएंगे तो अपने हौसले और स्वास्थ्य को अच्छा और मजबूत करके निकलेंगे...'
'केजरीवाल के रहते दिल्ली में नहीं जीतेगी BJP'
जेल के दिनों पर बात करने के साथ AAP नेता ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा, 'झूठे बयानों के आधार पर आपने (भाजपा) निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं?...जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती.'
ये भी पढ़ें: 'Elections में प्रदर्शन खराब रहे तो Rahul Gandhi ब्रेक लें...' जानें और क्या बोले PK