पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए मतदान होना है...इससे पहले बुधवार को संत रविदास (Sant Ravidas) की जयंती आ गई तो PM मोदी से लेकर CM चन्नी और CM योगी तक रविदास मंदिर में मत्था टेकते नजर आए.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद PM ने मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ बैठकर न सिर्फ भजन-कीर्तन किया बल्कि उनके साथ मंजीरा भी बजाया.
इससे पहले PM ने ट्वीट किया कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है. यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है.
दूसरी तरफ पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी सुबह-सुबह ही काशी स्थित संत रविदास मंदिर पहुंच गए. वहां उन्होंने सुबह करीब 5 बजे ही पूजा-अर्चना की. थोड़ी देर बाद इसी मंदिर में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. उन्होंने भी पूरे भक्ति-भाव से पूजा अर्चना की.
बता दें कि पंजाब में संत रविदास के अनुयायियों की एक बड़ी संख्या है. वाराणसी में संत रविदास के मंदिर के आसपास का इलाका तो बुधवार को मिनी पंजाब जैसा बन गया है. इसकी अहमियत ऐसे भी समझी जा सकती है कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होना था लेकिन संत रविदास की जयंती के मद्देनजर इसे आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया.