Satish Jarkiholi: हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान (controversial statement on 'Hindu') देनेवाले कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. सतीश अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को उन्होंने फिर कहा कि वो माफी नहीं मागेंगे, अगर मैं गलत हूं तो इसे साबित किया जाए, ऐसा होता है तो मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा.
ये भी पढ़ें: Delhi: पिछले 3 सालों में 37% महिलाएं ज्यादा पी रही हैं शराब, वजह कोरोना महामारी या कुछ और?
हालांकि, कर्नाटक कांग्रेस ने जरकीहोली के इस बयान से किनारा कर लिया. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने बयान जारी कर कहा कि सतीश जरकीहोली का बयान पार्टी की राय नहीं है. ये उनका निजी बयान है, और पार्टी इस बयान को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है.
BJP ने बोला हमला
वहीं बीजेपी जरकीहोली के इस बयान को लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने जरकीहोली पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आधे ज्ञान के साथ एक समुदाय के मतदाताओं को खुश करने के लिए बयान देते हैं और अल्पसंख्यक वोट पाने का सपना देखते है. उन्होंने कहा कि जरकीहोली के बयान को राष्ट्रविरोधी बताते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी और सिद्धारमैया की चुप्पी सतीश के बयानों का समर्थन कर रही है?
सतीश जरकीहोली ने क्या कहा था?
बता दें कि रविवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सतीश जरकीहोली ने कहा था कि हिंदू शब्द भारत का नहीं है. ये फारसी भाषा का शब्द है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको हिंदू शब्द के मायने पता चलेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी.