कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने आखिरकार अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है. दो दिन पहले उन्होंने हिंदू शब्द को फारसी का उत्पत्ति का बताया था और कहा था कि इसका मतलब इतना गंदा है कि उसे जानकर लोगों को शर्म आ जाएगी. जामखंडी से विधायक जारकीहोली ने कहा कि कुछ लोग उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते दिन उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार करते हुए लोगों को चुनौती दी थी कि अगर उन्हें गलत साबित कर दिया तो वे विधायकी से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन एक ही दिन बाद उन्होंने खुद माफी मांग ली है. उन्होंने कर्नाटक CM बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को पत्र लिखकर अपना बयान वापस ले लिया है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य सरकार उनके द्वारा दिए गए बयानों की जांच करे.
बता दें कांग्रेस विधायक ने 6 नवंबर को निप्पनी में मानव बंधुत्व वेदिके द्वारा आयोजित एक रैली में कहा था कि हिंदू शब्द फारसी मूल का है. मैंने सवाल उठाए कि यह भारत में कैसे आया. मैंने कहा था कि कई लेखकों के लेखों में इस शब्द के ऐसे अर्थ हैं जिन्हें बहुत बुरा माना जा सकता है. मैंने कहा था कि इस मुद्दे पर बहस की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Azam Khan: आजम को SC ने दिया 1 दिन का मौका, सेशंस कोर्ट दोष पर रोक लगाता है तो नहीं होगा रामपुर में चुनाव