जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक अब 2024 के चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ कैंपेन कर सकते हैं. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने बताया कि वो 2024 में कांग्रेस, सपा और आरएलडी सहित अन्य पार्टियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की तैयारी में है.
हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि ना तो वो कोई राजनीतिकल दल ज्वाइन करेंगे और ना ही चुनाव लड़ेंगे. मलिक ने कहा कि वो किसान की राजनीति करने वालों के लिए प्रचार करेंगे. एसपी, कांग्रेस और अजीत सिंह के बेटे के लिए प्रचार करेंगे.