Loudspeaker controversy: पूर्व BJP नेता और मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारा देश विनाश की ओर जा रहा है. जिन सवालों का कोई मतलब नहीं उन पर बहस हो रही है. हिंदू मुसलमान (Hindu and Muslims) को कहना चाहूंगा कि यह जाली सवाल हैं जिस पर लड़ाया जा रहा है. उनकी बातें मत सुनो. उन्होंने कहा कि लड़ाई छोड़कर इकट्ठा रहो और अपनी रोजी-रोजगार (employment) के लिए लड़ना सीखो.
कभी पीएम मोदी के बेहद करीबी रहे सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज सवाल महंगाई और बेरोजगारी (inflation and unemployment) पर होने चाहिए, लेकिन लोगों को यह ध्यान नहीं रहा. पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) का हाल कोई नहीं पूछ रहा. टैक्स के बारे में कोई बात नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि देश में ना महंगाई पर बहस हो रही है ना देश में बेरोजगारी पर बहस हो रही है. नौजवान सड़कों पर मारा- मारा फिर रहा है, ना उस पर बहस हो रही.
यह भी पढ़ें: फिर PM Modi पर बरसे राज्यपाल मलिक, बोले- एक साथ वोट करेंगे तो सत्ता में बैठे लोग भाग जाएंगे
किसानों के मुद्दे पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार ने किसानों से जो वादे किये थे वह पूरे नजर होते नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि किसानों को दोबारा लड़ाई में न जाना पड़े. एमएसपी पर गारंटी कानून तुरंत बनना चाहिए. सरकार ने किसानों से जो वायदा किया है उसे पूरा करना चाहिए.