जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी Z+ कैटेगरी की सुरक्षा ( security) कम कर बस एक PSO यानी निजी सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की स्पीच पर BJP-कांग्रेस में घमासान, स्मृति ने की माफी की मांग तो खड़गे बोले-सवाल ही नहीं
पूर्व राज्यपाल का दावा है कि किसानों के मुद्दों को उठाने और केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर बात करने की वजह से उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है. उन्होंने कहा कि मुझे केवल एक PSO दिया गया है, वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है. जबकि मुझे बहुत खतरा है...क्योंकि जब जम्मू-कश्मीर में जब 370 हटी तो वहां मैं ही था. इसके अलावा मैंने असेंबली डिजॉल्व भी की थी.