जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मिले CBI के समन पर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि “आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया. मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी तो अब सीबीआई ने उन्हें बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी... गोदी मीडिया अब भी चुप रहेगा.” AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश आपके साथ है. खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है.
वहीं, सत्यपाल मलिक ने कहा कि सीबीआई ‘कुछ स्पष्टीकरण चाहती है. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.