दिल्ली सरकार (Arunima) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की जेल (Jail) से सामने आई एक और वीडियो ने उनकी मुश्किलें बड़ा दी हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं. इस वीडियो (Video) ने सत्येंद्र जैन के जेल में सही से खाना ना दिए जाने के दावों को कठघरे में खड़ा कर दिया है. सत्येंद्र जैन के मंत्री ने कहा था जेल में रहते हुए उनका वजन 28 किलो कम हो गया है जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो जैन का वजन आठ किलो बढ़ा है.
बीजेपी (BJP) भी इस वीडियो के बहाने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा कि जेल में ऐश लेता हुआ कट्टर भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन. भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (adesh Gupta) ने ट्वीट किया कि जेल में सारे शाही ठाठ पूरे हो रहे हैं, मसाज के बाद खुराक सब मिल रहा है. जेल के अपराधी को दामाद की तरह पूरी खातिरदारी दे रही है AAP. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लिखा कि, झूठ पर झूठ बोलती है AAP #AAPExposed again .
मालूम हो कि इससे पहले सत्येंद्र जैन का जेल के अंदर मसाज कराते हुए एक वीडियो सामने आया था. वीडियो के मुद्दे पर खुद को घिरता देख डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए कहा गया है इसलिए उनकी मसाज की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिसोदिया के दावों के उलट सत्येंद्र जैन की मसाज कर रहा शख्स नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी था. बताया गया कि रेप के इस दोषी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस भी रजिस्टर्ड है.