तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कभी हेड तो कभी फुट मसाज (Foot massage) कराते दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का वीडियो वायरल होने के साथ ही बवाल मच गया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को मिल रही VVIP ट्रीटमेंट को लेकर बीजेपी (BJP) ने जमकर हमला बोला है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने तंज कसते हुए कहा कि AAP अब SPA यानी स्पा मसाज पार्टी (SPA massage Party) बन गई है. उन्होंने पूछा कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस मामले में चुप क्यों हैं. महाठग कौन है और किसके इशारे पर ठगी होती है? साथ ही उन्होंने पूछा कि सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट कैसे दे दिया. आपका कट्टर ईमानदार जेल में मसाज ले रहा है. इस कट्टर ठग को .दिल्ली के मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया गया है. क्या अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री खुद को कानून से ऊपर समझते हैं?
जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेता के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी इतनी घटिया हरकतों पर उतर आई है कि बीमारी का मजाक बना रही है. सिसोदिया बोले कि कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए थे कि वीडियो जारी न हो, और ये कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें-PM Modi : अरुणाचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के झूठे आरोपों के कारण सत्येंद्र जैन झूठे केस में 6 महीने से जेल में बंद हैं, उनको वहां गिरने से चोट लगी है. रीढ़ की हड्डी डैमेज है. जैन की 2 सर्जरी भी हुई हैं, नर्व ब्लॉक डाले गए हैं, डॉक्टर ने उन्हें फिजियो की सलाह दी थी. लेकिन, बीजेपी उनकी बीमारी के इलाज का वीडियो दिखाकर मजाक बना रही है क्योंकि ये गुजरात और एमसीडी चुनाव हार रहे हैं. लेकिन, बीजेपी की मनोहर कहानियों की वजह से ऐसे किसी मंत्री को पद से नहीं हटाया जा सकता. और वो कितनी भी नीचता कर ले लेकिन चुनाव में आम आदमी पार्टी ही जीतेगी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: जेल में फुट और बॉडी मसाज, केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ में चल रहा 'मसाज पार्लर'