दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर जेल के अधिकारियों (Saji Officers) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल अधिकारियों के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल, जेल नंबर 07 (SCJ-7) के सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने बकायदा आरोप लगाए हैं कि सत्येंद्र जैन ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि जेल से बाहर निकलने के बाद देख लेने की धमकी भी दी. अधिकारियों ने इस बाबत तिहाड़ जेल के महानिदेशक (DG Jail) को एक शिकायत भी सौंपी है.
इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव आज, 3 रंग के बैलेट पेपर से चुना जाएगा MCD का किंग
अपनी शिकायत में अधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकलने के बाद जेल अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट जयदेव और डिप्टी सुपरिटेंडेंट परवीन कुमार की मानें तो जब 30 नवंबर को वे जेल नियमों के कथित रूप से हुए उल्लंघन को लेकर जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे, तभी धमकी दी गई.