तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain in Tihar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सत्येंद्र जैन पर जेल में रहने के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. जेल में वीवीआईपी (VVIP) इंतजामों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) द्वारा बनाई गई समिति ने यह रिपोर्ट दी है. दिल्ली सरकार के गृह विभाग के सचिव द्वारा तैयार की गई दस पन्ने की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले ( Money Laundring) में बाकी आरोपियों से तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी के अंदर ही मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: फिर PM मोदी पर खड़गे का वार, कहा- हमारे नेताओं को रोज देते हैं 4 क्विंटल गालियां
5 कैदियों पर विशेष सेवाओं के लिए बनाया था दबाव
सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई को गिरफ्तार किया था, इसके बाद से ही जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि तिहाड़ जेल के पांच कैदियों पर जैन को विशेष सेवाएं देने के लिए दबाव बनाया गया था. इन कैदियों में रिंकू नाम का वो कैदी भी शामिल है, जिसे कथित वीडियो में जैन की मालिश करते देखा गया था.
यहां भी क्लिक करें: Rampur By-Election: आजम खान का तंज, बोले- 'पुलिस का डंडा जिंदाबाद'