दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मसाज (Massage) देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स फिजियोथिरेपिस्ट (Physiotherapist) नहीं, बल्कि रेप केस (Rape Case) में आरोपी है, जो जेल में बंद है. इस खुलासे के बाद बीजेपी (BJP) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का कोर्ट में कबूलनामा- 'गुस्से में किया कत्ल'... बढ़ी पुलिस कस्टडी
मिली जानकारी के मुताबिक जेल में सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाले शख्स का नाम रिंकू है और वो रेप के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक शख्स को नाबालिग से रेप के आरोप में साल 2021 में गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Weather News: पहाडों पर बर्फबारी ने बढ़ाई दिल्ली में ठंड, प्रदूषण से भी राहत नहीं- जानिए आज का मौसम
उधर इस जानकारी के सामने आते ही बीजेपी ने आप को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने कहा है कि- 'तो ये फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि एक बलात्कारी था, जो सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा था ! ये वाकई चौंकाने वाला है. केजरीवाल जवाब दें कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया.' बता दें कि हाल ही में तिहाड़ जेल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सत्येंद्र जैन मालिश करवाते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद आप ने मंत्री का बचाव किया था, लेकिन इस खुलासे के बाद पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है.