Lok Sabha Election 2024: सीट बंटवारे पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, "बहुत सकरात्मक बैठक रही है AAP और कांग्रेस दोनों ही INDIA गठबंधन के बहुत मजबूत दल है और हम मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को 7 सीटों से हराएगी."
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं. दोनों दल जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक AAP दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी.
राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra में कब शामिल होंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद दिया जवाब