कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 14वें दिन केरल में कुछ ऐसा हुआ कि सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई. हुआ ये कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत बुधवार को जब शीर्ष नेतृत्व वाली रैली कार्यकर्ताओं संग केरल (Keral) के एर्नाकुलम जिले में पहुंची, तो वहां स्वतंत्रता सेनानियों के लगे पोस्टर में एक तस्वीर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की लगी दिखी. जिसका एहसास होने के साथ ही तुरंत सावरकर के तस्वीर पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर लगा दी और इस गलती को कवर कर दिया.
ये भी पढ़ें : Mexico Firing: सेंट्रल मेक्सिको के बार में फायरिंग, कम से कम 10 लोगों की मौत
अब कांग्रेस की रैली में सावरकर का पोस्टर एक गलती इसलिए, क्योंकि कांग्रेस इन्हें स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं मानती. कांग्रेस का कहना है कि सावरकर ने अंग्रेजो से लड़ने के बजाय हमेशा उनसे माफी मांगी हैं.
अब ऐसे में अगर पार्टी की इतनी बड़ी रैली में सावरकर की तस्वीर दिखेगी तो सवाल तो उठेंगे...चाहें छिपाने की पूरी कोशिश ही क्यों ना की गई हो. यहां भी स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर में सावरकर की तस्वीर और फिर उसे बापू की तस्वीर से कवर करते कांग्रेस कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें : Explainer: PFI क्या है ? इस संगठन पर क्या आरोप हैं ?
वीडियो वायरल होते ही बीजेपी नेता शहजाद पूनावाले ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि “राहुल जी, आप इतिहास को कितना भी आजमा लें, सच सामने आएगा कि सावरकर वीर थे! जो छुपाते हैं वे “कायर” हैं.” बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि 'कभी नहीं से देर भली'
वहीं, कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा इसे प्रिटिंग मिस्टेक बताया. पार्टी ने बताया कि कम समय में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाला एक पोस्टर लगाना था. जिसकी वजह से ऑनलाइन ली गई तस्वीरों को क्रॉस चेक नहीं किया गया.