BBC Documentary: BBC डॉक्यूमेंट्री मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नाराजगी जताई है. RSS के मुखपत्र पत्रिका 'पाञ्चजन्य' ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी के विवादित डॉक्यूमेंट्री से जुड़े सोशल मीडिया लिंक को बैन करने के आदेश को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की है.
पत्रिका के संपादकीय में कहा गया कि, हमारे देश के हितों की रक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई थी, लेकिन भारत विरोधी ताकतें अपना रास्ता साफ करने के प्रयासों के लिए इसका एक 'औजार' की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
पाञ्चजन्य के संपादकीय में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को भारत को बदनाम करने, और पीएम मोदी के खिलाफ 'दुष्प्रचार' बताया गया है, साथ ही कहा गया है कि ये असत्य और कल्पनाओं पर आधारित है.