Same-sex marriage: 'सेम सेक्स मैरिज' को मान्यता देने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक अहम टिप्पणी की है. CJI ने कहा कि 'समलैंगिक संबंध अब एक बार का रिश्ता नहीं है, बल्कि ये रिश्ते हमेशा के लिए टिके रहने वाले हैं.' सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा कि 'ये सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से मिलन भी है. ऐसे में समान लिंग शादी के लिए 69 साल पुराने 'स्पेशल मेरिज एक्ट' के दायरे का विस्तार करना गलत नहीं.'
सुनवाई के दौरान CJI ने ये भी कहा कि- जब 'समलैंगिकता' को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया, तो आपको यह भी एहसास होता है कि ये एक बार के रिश्ते नहीं हैं, ये स्थायी रिश्ते भी हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi's Defamation Case: राहुल गांधी को बड़ा झटका...दो साल की सजा पर रोक की याचिका हुई खारिज