2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों की बैठक का बेंगलुरु में मंगलवार को दूसरा दिन है. अनुमान है कि दूसरे दिन विपक्षी बैठक में सीट बंटवारे और अधिकतर सीटों पर साझा प्रत्याशी खड़ा करने पर मंथन किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को बैठक से नदारद रहे शरद पवार भी मंगलवार को बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
इस बीच बेंगलुरु में पोस्टर वॉर भी शुरु हो चुकी है. एक तरफ जहां बेंगलुरु की सड़कें विपक्षी एकता के 'united we stand' जैसे पोस्टरों से पटी पड़ी है वहीं दूसरी ओर विपक्षी एकता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला साधते पोस्टरों को भी लगाया गया है. नीतीश के खिलाफ जो पोस्टर लगें हैं, उसमें उन्हें Unstable prime minister contender बताया गया है. वहीं सुल्तानगंज पुल गिरने को नीतीश की विफलता के रूप में दर्शाया गया है. हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं.
Chirag Paswan: आखिरकार NDA के हो गए पासवान के 'चिराग'! अब चाचा पारस से कैसे करेंगे समझौता? देखें