Parliament Session 2023: आज से बजट सत्र (Budget Session Second Phase) का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. जो 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. सरकार की प्राथमिकता जहां वित्त विधेयक को पारित कराने की रहेगी. वहीं विपक्षी दल, गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी समूह (Adani Group) से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेगा.
PTI के मुताबिक संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की है. उन्होंने कहा कि सत्र के दूसरे चरण में रेलवे, पर्यटन, पंचायती राज, संस्कृति और स्वास्थ्य सहित कई मंत्रालयों से जुड़ी अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी.
यहां भी क्लिक करें: Bengaluru-Mysuru Highway: PM मोदी बोले- मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेस...