पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि सदन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. बनर्जी ने यह निर्णय लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में आने और केन के जरिए धुआं फैलाने की घटना के मद्देनजर लिया है.
बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा, "किसी भी विधानसभा सदस्य, कर्मचारी और पत्रकार को पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी." विधानसभा अध्यक्ष बोले कि, "पश्चिमी गेट से केवल विजिटर्स ही आ सकेंगे और उन्हें केवल दो घंटे के लिए विधानसभा परिसर के अंदर रहने की अनुमति होगी." बता दें कि इससे पहले विजिटर्स को पूरे दिन रुकने की अनुमति थी.
बिमान बनर्जी ने कहा, "अगर कोई विधानसभा परिसर में निर्धारित अवधि से ज्यादा रुका पाया गया तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी." उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में एक आपात बैठक हुई जिसमें परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तस्वीरें लेने के लिए सभी द्वारों पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा निदेशक को मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं."
UP News: यूपी के बलरामपुर में पलट गई यात्रियों से भरी बस, कई घायल